दिल्ली Unlock होगी या नहीं? DDMA की बैठक में फैसला होने की उम्‍मीद

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) के कम होते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में ‘अनलॉक’ (Unlock) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक शुक्रवार को होने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि डीडीएमए के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि गत शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले आए थे, जबकि संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी. वहीं, बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 1,072 नए मामले आए और संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है. केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं रखा जा सकता.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.50 फीसदी


इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) का ग्राफ अब धीरे-धीरे काफी कम हो रहा है. गुरुवार को पिछले 2 महीने के मुकाबले सबसे कम नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1072 नए मामले सामने आये हैं, जबकि अब दिल्ली में रिकवरी रेट करीब तीन गुना तक बढ़ गया है. जबकि 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीज 3725 ठीक हुए हैं. वहीं, 117 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.50 फीसदी हो गया है. 
बुधवार को 1419 नए कोरोना केस मिले थे

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस गुरुवार को मिले हैं. 24 घंटे में 1072 नए केस मिले, वहीं 3725 रिकवर हुए, जबकि 117 की संक्रमण से मौत हुई है. बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14,22,549 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं रिकवरी 13,82,359 लोगों की हुई है. जबकि संक्रमण से  23,812 मौत हुई है. जबकि अब कुल सक्रिय मामले 16,378 हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.53% इतना हो गया है. इससे पहले बुधवार को 1419 नए कोरोना केस मिले थे.

Related Articles

Back to top button