क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव में भाजपा को हराऊंगा-अखिलेश यादव
हवलदार यादव के भतीजी की शादी में शामिल होने पहुंचे
लखनऊ: संविधान दिवस के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव में भाजपा को हराऊंगा। उन्होंने रालोद, अपना दल का नाम लेते हुए कहा कि हमारा दल एक गुलदस्ता है। इसमें अलग अलग रंग के कई फूल हैं। अखिलेश ने अपना चाचा शिवपाल पर कहा कि वह सपा में आएं तो पूरा सम्मान होगा। अखिलेश शुक्रवार को आजमगढ़ में कोयलसा ब्लाक स्थित तोनारी गांव में सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के भतीजी की शादी में शामिल होने पहुंचे थे।
अच्छी छवि के लोगों का वह स्वागत करेंगे
बसपा छोड़ चुके विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली संबंधी सवाल पर अखिलेश बोले कि अच्छी छवि के लोगों का वह स्वागत करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल वापस लेने के सवाल पर कहा कि यह कृषि बिल लाना ही भाजपा का गलत फैसला था। बीजेपी के साथ न जनता है और ना ही किसान। सरकार बिजली और महंगाई पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि दोनों ही मुद्दे पर सरकार जवाब देने से बच रही है। बिजली का बिल इतना बढ़ा दिया गया कि बिल मिलते ही लोगों को करंट लगता है। योगी जी सिर्फ टैबलेट देने की बात कह रहे, जिसका आप सब आशय समझ ही रहे होंगे। बसपा को घेरते हुए कहाकि सपा दलितों और पिछड़ों के साथ है। आज संविधान दिवस के दिन हमारी पार्टी डा. आंबेडकर को याद कर रही है।
आज का सबसे बड़ा मुद्दा महंगा
अखिलेश यादव ने कहा कि आज का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है। डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल, खाद, बीज आदि सब कुछ मंहगा हो गया है, लेकिन इस मुद्दे पर भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। वह सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है। नौजवान, किसान, व्यापारी हर कोई बेहाल है। कृषि कानूनों की वापसी यह साबित करती है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है। कहा कि आज सरसों का तेल इतना महंगा हो गया है कि गरीब आदमी 100-200 एमएल शुद्ध तेल भी नहीं खरीद पा रहा है। उसे जो तेल खिलाया जा रहा है उसमें ना जाने कितनी मिलावट की जा रही है जिसे सोयाबीन तेल का नाम दिया जा रहा है। नेता जी ने आजमगढ़ में हवाई पट्टी दिया, उसका विस्तार किया लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उसे आज तक उसे नहीं बनने दिया।