फिजियोथैरेपी काउंसिल के गठन पर करेंगे विचार: शिवराज सिंह चौहान
भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में फिजियोथैरेपी के लिए पृथक परिषद की स्थापना पर विचार करेंगे।
श्री चौहान आज आरोग्य भारती के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में एलोपैथी के साथ अन्य चिकित्सा पद्धतियों की उपयोगिता का अनुभव किया गया।
इस नाते इन चिकित्सा पद्धतियों का रोगों से बचाव में बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जागरण क्षेत्र में आरोग्य भारती महत्वपूर्ण सेवाएं दे रही है।
संस्था द्वारा फिजियोथैरेपी काउंसिल के गठन का सुझाव महत्वपूर्ण है। फिजियोथैरेपी का विकास जनहित में आवश्यक है।
ये भी पढ़े –पन्ना में एक लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार, हुयी ये कारवाही
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस पद्धति को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दिशा में विचार कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। श्री चौहान से भेंट करने वालों में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ मधुसूदन देशपांडे, डॉ अशोक वार्ष्णेय, अभिजीत देशमुख और सुमित राना शामिल थे।