क्या सफल होगा कांग्रेस का महिला टिकट का दांव? इन राज्यों में पुरुषों से ज्यादा जीती महिलाएं

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कुछ ही महीनों का वक्त बाकी है. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने घोषणा कर दी है कि पार्टी 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देगी. अब उनके इस बयान के बाद अन्य राज्यों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. आंकड़े बताते हैं कि कई बड़े राज्यों में चुनावी मैदान में तो महिलाओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, लेकिन मंत्री बनने की दौड़ में वे पुरुषों से काफी पिछड़ी हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. यह फैसला आम सहमति से लिया गया है. अगर यह मुझ पर छोड़ा जाता, तो चुनावों में मैं महिलाओं को 50 फीसदी टिकट देती.’ यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं और कांग्रेस की घोषणा का मतलब है 160 महिला उम्मीदवार कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरेंगी. हालांकि, 2017 के चुनाव महिलाओं का प्रदर्शन रिकॉर्डतोड़ रहा था. उस दौरान प्रदेश में 38 महिलाएं मुख्यमंत्री बनी थी. इससे पहले 2012 में यह आंकड़ा 32 पर था.

अब एक नजर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, पंजाब समेत 9 बड़े राज्यों पर डालते हैं. इनमें से कई राज्यों में महिलाओं की जीत का प्रतिशत पुरुषों से काफी ज्यादा है.

राज्य महिलाएं कुल सीटें जीत का प्रतिशत (महिला) जीत का प्रतिशत (पुरुष)
मध्य प्रदेश 21 230 8.4 7.9
राजस्थान 24 200 12.69 8.36
उत्तर प्रदेश 42 403 8.71 8.14
बिहार 26 243 7.02 6.45
झारखंड 10 81 7.87 6.52
छत्तीसगढ़ 13 90 9.84 6.79
पंजाब 6 117 7.40 10.44
हरियाणा 9 90 8.33 7.63
गुजरात 13 182 10.31 9.92
(जीत का प्रतिशत: टिकट हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से कितने प्रतिशत जीते)

इन राज्यों में मंत्रिमंडल में महिलाओं की स्थिति

राज्य महिला मंत्री हिस्सेदारी (% में)
मध्य प्रदेश 4 34 11.76
राजस्थान 1 21 4.76
उत्तर प्रदेश 4 60 6.66
बिहार 3 31 9.67
झारखंड 1 11 9.09
छत्तीसगढ़ 1 13 7.69
पंजाब 2 18 11.11
हरियाणा 1 12 8.33
गुजरात 2 25 8
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इन राज्यों के आंकड़ों पर गौर करें, तो कुल मंत्री 225 हैं, लेकिन इनमें महिलाओं की भागेदारी केवल 19 ही है. मंत्रिमंडल में महिलाओं को मौका देने के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष पर है. यहां 4 महिलाएं मंत्री हैं. इसके बाद पंजाब का नंबर है. महिलाओं को मंत्री पद देने के मामले में इन राज्यों में सबसे पीछे राजस्थान है. यहां केवल ही महिला विधायक मंत्रिमंडल तक पहुंच सकी. जबकि, विधायकों के मामले में राजस्थान शीर्ष पर है.

2019 के आंकड़े बताते हैं कि यूपी में 6.61 करोड़ महिला वोटर्स हैं. जबकि, पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ से ज्यादा है. इस लिहाज से राज्य में महिला वोटरों की हिस्सेदारी करीब 46 प्रतिशत है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि यूपी का सियासी रण कांग्रेस अकेले ही लड़ेगी या किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. राज्य में उसका सामना सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी से होगा.

Related Articles

Back to top button