MLC चुनाव के बाद क्या अखिलेश बैलेट पेपर की करेंगे पैरवी ?
उत्तर प्रदेश में हुए हाल ही में एमएलसी के चुनाव में जिस तरीके से समाजवादी पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में जीत मिली है और झांसी में जीत मिली है उसके बाद से समाजवादी पार्टी ने यह मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है कि बैलेट पेपर पर चुनाव होने के नाते ही बनारस और झांसी में समाजवादी पार्टी जीत पाई है फिलहाल आपको बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह बयान भी आया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने हरदोई के दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते समय यह कहा कि जिस तरीके से बनारस और झांसी में समाजवादी पार्टी की जीत हुई है यह जीत केवल बैलेट पेपर की वजह से हुई है अगर बैलेंस पेपर नहीं होता तो यह जीत मुश्किल थी और बैलेट पेपर से ही जनता की सही जीत हो पाती है और जनता अपना सही जवाब दे पाती है जिस तरीके से अखिलेश यादव लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते आए हैं इससे कहीं ना कहीं यह साफ है कि आने वाले 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव बैलेट पेपर से वोट ही की पैरवी करते हुए भी दिखाई देंगे