जंगली हाथियों ने दो व्यक्तियों के घरों को किया क्षतिग्रस्त
चराईदेव (असम)। चराईदेव जिला मुख्यालय सोनारी इलाके में जंगली हाथी द्वारा जमकर उपद्रव मचाए जाने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार चराईदेव के जबका चाय बागान के प्रवीण तांती और सत्यजीत ताशा के घरों को जंगली हाथियों द्वारा काफी नुकसान पहुंचाये जाने की जानकारी मिली है।
हालांकि, दोनों घरों के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन जंगली हाथी आकर उपद्रव मचाते हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन जंगली हाथी खाद्य की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आते हैं। फिलहाल रिहायशी इलाका पास के ही चाय बागान में आश्रय लिये हुए हैं जिसको लेकर लोग काफी डरे हुए हैं।