डिम्पल क्यूँ देंगी साइकल यात्रा को हरी झंडी , जाने वजह

उत्तर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की साइकिल यात्रा (Bicycle Rally) का आयोजन किया रहा है. लखनऊ में इसकी शुरुआत खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) करेंगे. वह समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ से सुबह 10 बजे चलकर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे. वहीं अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिम्पल यादव (Dimple Yadav) कन्नौज में साइकिल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगी.

ये साइकिल यात्रा प्रमुख 6 मुद्दों- महंगाई, कानून व्यवस्था, कृषि कानून, बेरोजगारी, आरक्षण और आजम खान की रिहाई को लेकर निकाली जा रही है.

लखनऊ में समाजवादी साइकिल यात्रा पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग से शुरू होकर लारेटो चौराहा, कालीदास चौराहा, जियामऊ, 1090 चौराहा, जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र, सिरोज कैफे, सीएमएस चौराहा, दयाल चौराहा होते हुए साढ़े 6 किलोमीटर की दूरी तय करके पार्क पहुंचेगी. जनेश्वर मिश्र पार्क में अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. बता दें आज जनेश्वर मिश्र का 89वां जन्मदिवस है.

आज हर जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस संबंध में वरिष्ठ नेताओं को जिलों का प्रभारी बनाया गया है और उनको जिलों में रहकर यात्रा की कमान संभालने के लिए कहा गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कौन, किस जिले का प्रभारी बनाया गया है और किसको समाजवादी पार्टी ने दी है साइकिल यात्रा की जिम्मेदारी आइए जानते हैं…

डिम्पल क्यूँ देंगी साइकल यात्रा को हरी झंडी

अखिलेश की साइकल यात्रा को हरी झंडी उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डिम्पल यादव दे रही है । दरअसल अक्सर डिम्पल को आगे रख कर अखिलेश वक़्त वक़्त पर महिलाओं को बराबरी की हिस्सेदारी का संदेश देते रहते हैं । इससे पहले भी अखिलेश ने डिम्पल के साथ कई मौक़ों पर कई तस्वीरें मीडिया के साथ साझा की है ।अखिलेश अब 2022 के चुनाव का आग़ाज़ कर रहे है।

Related Articles

Back to top button