जानिए उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र में क्यों नहीं आ रहे है अखिलेश यादव के चाचा!
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अब तक विधानसभा में नजर नहीं आए हैं. हालांकि अभी मानसून सत्र का
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र का मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) चल रहा है. विधानसभा में मानसून सत्र के तीन दिन खत्म हो चुके हैं, जबकि अभी दो दिन बाकी हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अब तक विधानसभा में नजर नहीं आए हैं. हालांकि अभी मानसून सत्र का दो दिन बाकी है, लेकिन इसके पीछे गई तरह की अटकलें चलनी शुरू हो गई है.
शिवपाल सिंह यादव वर्तमान में सपा के विधायक हैं. लेकिन पार्टी प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ उनके लंबे समय से नाराजगी की खबरें लगातार आ रही हैं. दोनों ने कई मौकों पर एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले भी बोले थे. जिसके बाद प्रसपा का सपा से ‘तलाक’ हो गया था.
ये भी हो सकती है वजह
इसके अलावा प्रसपा प्रमुख अपने संगठन के कामों में लगे हुए हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि हमारा ध्यान अभी अपने संगठन को मजबूत करने पर है. हम अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. इसीलिए संगठन को मजबूत करना चाहते हैं.
वहीं प्रसुपा यूपी नगर निगम चुनाव में भी दाव आजमाना चाहती है. इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी में शिवपाल यादव के बेटे को जब से प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका मिली है. तब से ही उन्होंने नगर निगम चुनाव में प्रसपा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो ये सभी तमाम कारण हैं, जिनकी वजह से माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव इस सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसी खास वजह क्या है?