जानिए, नरेंद्र मोदी ने क्यों कर दी बंगाल की कश्मीर से तुलना!

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के दौरान हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला है| प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुकाबले जम्मू-कश्मीर में चुनाव ज्यादा शांतिपूर्ण होते हैं|

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हिंसा आतंकवाद की बात हो तो कश्मीर का नाम आता है, लेकिन उस कश्मीर में पंचायत के चुनाव हुए तो 30 हज़ार के करीब लोग मैदान में थे |’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर कहा कि देश में जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न्यूट्रल हैं, उनका मौन बेहद चिंताजनक है। इस पूरे कार्यकाल में मोदी के प्रति नफरत के कारण बाकी सब चीज़ें माफ कर देने का जो तरीका बन गया है इसने देश का बहुत नुकसान किया है|

प्रधानमंत्री ने बंगाल के हसनाबाद में भी एक जनसभा सम्बोधित की और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा “दीदी के गुंडे गोलियां और बम लेकर विनाश करने के लिए उतर गए हैं |” मोदी ने लोगो से कहा कि आपका यही हौसला और जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा | कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी है | आज पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है | बंगाल में बीजेपी की लहर से दीदी घबरा गयी है | यह घबराये हुए किस स्तर पर आ गये हैं, यह देश और दुनिया देख रही है | दीदी ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था की वो इंच इंच का बदला लेंगी और यह उन्होंने सार्वजनिक तौर पर घोषित किया था | उन्होंने जो एजेंडा घोषित किया था, उसको देखिये। 24 घंटे के भीतर ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करवा दिया | इन्होने हमे डराने की पूरी कोशिश की | ममता दीदी और आपके दरबारी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उसकी पोल यूनिवर्सिटी के छात्र खोलने में लग गए हैं | ममता दीदी आप सत्ता को अपना गुलाम समझने की गलती कर रहीं हैं, अरे सत्ता तो सेवा का माध्यम होती है | पश्चिम बंगाल की जनता जब हिसाब मांगती है तो तुम गालियां देने पर उतर आईं, धमकियाँ देने लगी, हिंसा करने लगी | आपकी गालियों और धमकियों से मोदी नहीं डरने वाला | आपको पता नहीं है की मोदी का रक्षा कवच ये देशवासी हैं |”

Related Articles

Back to top button