अदानी मामले मेंसेबी ने सुप्रीम कोर्ट से 15 दिन का समय क्यों मांगा है क्या कोई खेल है?
सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच पर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त 15 दिनों का वक्त मांगा है.
बीबीसी को ये जानकारी इस मामले में एक याचिकाकर्ता और एक वकील ने दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले में सेबी को अडानी बनाम हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच रिपोर्ट देने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया था.
कोर्ट इस केस की अगली सुनवाई 29 अगस्त को करेगा.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक़, सेबी ने अपने आवेदन में कोर्ट को बताया है, “हम जांच में काफ़ी आगे बढ़े हैं. ”
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ सेबी अडानी-हिंडनबर्ग से जुड़े 24 मामलों की जांच कर रही है.
सेबी ने बताया है कि 24 जांच में से 17 मामले में जांच पूरी हो गई है और सेबी सक्षम प्राधिकारियों ने उन्हें अप्रूव भी किया है.