दिल्ली में जेपी नड्डा से क्यों मिले यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह? जानें
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी (BJP) संगठन को धार देने में जुट गयी है. राज्य में संगठन को मजबूत करने पर दिल्ली में बीजेपी की एक बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाक़ात की. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में कई बातों पर सहमति बनी है. सूत्रों की मानें तो राज्य में बीजेपी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पद को जल्द भरने पर हुई सहमति बनी है. उत्तर प्रदेश में कई आयोग तथा अन्य पद भी जल्द भरे जाएंगे. अभी कई आयोग और पद खाली पड़े हुए हैं.
बैठक में इस बात पर भी फैसला हुआ कि जिला पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद संगठन का विस्तार किया जाएगा. चुनाव को देखते हुए इस बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि राज्य के जाट नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जाए. बीजेपी का मानना है कि जाट बहुत क्षेत्र में बीजेपी पहले से मजबूत है और इस क्षेत्र में संगठन के विस्तार को लेकर कई तरह के काम करने हैं. ऐसे में जाट नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देकर क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करना है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का निर्देश दिया जाए. दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस बात पर भी फैसला हुआ कि अगला चुनाव बीजेपी विकास के मुद्दे पर लड़ना चाहती है. ऐसे में राज्य बीजेपी केंद्र की योजनाएं जो राज्य के लिए है और राज्य सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाये जाए. संगठन महासचिव बीएल संतोष एक बार फिर 21 और 22 जून को राज्य का दौरा करने वाले हैं. दो दिनों के दौरे पर बीएल संतोष राज्य में संगठन के विस्तार और मजबूत करने के लिए कई फैसले लेंगे.