उपमुख्यमंत्री के घर अचानक क्यों पहुंचा ये प्रतिनिधिमंडल
उत्तर प्रदेश, आज दिनांक 06/02/2021 क़ो Aibrf के द्वारा देश भर के लोक सभा राज्य सभा सदस्य एंव अन्य नेता से प्रतिनिधि मन्डल मिलकर फेमिली एंव पेंसन अपडेशन के सम्बन्ध में ज्ञापन देने की कड़ी में श्री के. के. शुक्ला जी के नेतृत्व में fbra up क़ा प्रतिनिधि मन्डल माननीय श्री दिनेश शर्मा जी उप मुख्यमन्त्री,उत्तर प्रदेश सरकार के स्थाई निवास ऐशबाग में भेट कर अपना ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मन्डल में
सर्व श्री के. के. शुक्ला
श्री आर. के. अग्रवाल
श्री आर. एम. टण्डन
श्री अनूप शरण सिंह
श्री प्रताप शुक्ला
श्री एस डी मिश्रा
श्री टी. आर. मौर्या
श्री विलास मोगे
श्री उस्मान सिद्दीकी शामिल थे।