क्यों शाहरुख खान के घर पहुंची थी टीम और अनन्या को क्यों बुलाया, एनसीबी ने बताया सब कुछ
ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान के पिता बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ से जांच के बाद एनसीबी की टीम लौट गई है। शाहरुख खान के घर पहुंचने को लेकर एनसीबी ने कहा कि कुछ पेपर वर्क बाकी था, इसलिए यहां आए थे। एनसीबी की ओर से मामले की जांच कर रहे अधिकारी वीवी सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इससे पहले एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पर भी पहुंची थी। शाहरुख के बंगले से लौटते हुए एनसीबी के टीम ने मीडियाकर्मियों से भी बात की। एनसीबी के अफसरों ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाने को लेकर कहा, ‘पूछताछ के लिए संदिग्धों और गवाहों को बुलाया जाता है। किसी को पूछताछ के लिए बुलाने का यह अर्थ नहीं है कि वह आरोपी है।’
शाहरुख की मैनेजर से एनसीबी ने मांगा आर्यन का रिकॉर्ड
एनसीबी की टीम ने मन्नत पहुंचकर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को एनसीबी ने नोटिस दिया। आर्यन का एजुकेशनल और मेडिकल रिकॉर्ड मांगा है। कहा जा रहा है कि एनसीबी की टीम पूजा को नोटिस देने के लिए ही पहुंची थी। दरअसल शाहरुख खान का अपने बंगले मन्नत में ही ऑफिस भी है। ऐसे में एनसीबी की टीम को ऑफिस देने के लिए उनके घर पर ही जाना पड़ा।
अनन्या को फोन को एनसीबी की टीम ने अपने पास रखा
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के घर पहुंची एनसीबी की टीम ने अभिनेता से यह भी कहा कि यदि उनके पास बेटे आर्यन की कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो उन्हें सौंप दें। कहा जा रहा है कि अनन्या के फोन को एनसीबी ने अपने पास रख लिया है। एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि हमें ऐसे मामलों में कई लोगों से पूछताछ करनी होती है। अनन्या पांडे को आज ही दो बजे एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना है। अनन्या पांडे भी स्टार किड हैं और चंकी पांडे की बेटी हैं। इस मामले को लेकर आर्यन खान से उनका नाम जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि आर्यन खान वॉट्सऐप चैट पर जिस एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर बात कर रहे थे, वह अनन्या पांडे ही थीं। अब देखने वाली बात होगी कि अनन्या पांडे से पूछताछ के बाद एनसीबी का अगला कदम क्या होता है।
बता दें कि ड्रग्स केस के जांच अधिकारी वीवी सिंह के नेतृत्व में एनसीबी की टीम पहुंची थी। यही टीम अनन्या पांडे के घर भी पहुंची थी। बता दें कि आज सुबह ही शाहरुख खान बेटे आर्यन से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के ठीक 20 दिन बाद शाहरुख खान पहली बार बेटे से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान पिता से मिलने के बाद भावुक हो गए और जेल में आ रही परेशानियों के बारे में उन्हें बताया था। इस बीच हाई कोर्ट ने आर्यन खान की बेल पर सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है।