आजमगढ़ उपचुनाव में डिंपल यादव को क्यों नहीं दिया था सपा से टिकट? अखिलेश यादव ने बताई वजह
उत्तर प्रदेश में कुछ महीने पहले दो आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में कुछ महीने पहले दो आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई थी. उपचुनाव से ठीक पहले अटकलें चल रही थी कि वे इस सीट पर अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनाव में प्रत्याशी बना सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया. हालांकि धर्मेंद्र यादव चुनाव हार गए और बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने जीत दर्ज की.
अब अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज के शो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डिंपल यादव को प्रत्याशी नहीं बनाने पर जवाब दिया. डिंपल यादव के सवाल पर उन्होंने कहा, “अभी 2024 का चुनाव है, इस चुनाव में जिसको लड़ाना होगा मैं लड़ाऊंगा. इतने कम महीनों के चुनाव में क्यों मैं उन्हें चुनाव लड़वा दूं. हालांकि धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़े वो भी परिवार के ही सदस्य हैं.”