JAUNPUR दौरे पर अखिलेश ने क्यों कहा- सरकार बताये कहाँ चलना चाहिए बुलडोज़र
Jaunpur: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को
- माफिया सरगना अतीक और मुख्तार अंसारी और उनके अपराधी दोस्तों की बेनामी और बिना मंजूरी के बनाये गये.
- भवनों पर चलाये जा रहे योगी सरकर के बुलडोजर का अप्रत्यक्ष रूप से विरोध किया
- कहा कि सरकार यह बताये कि बुलडोजर कहां चलना चाहिये ।
- ये दोनों अभी गुजरात और पंजाब की जेल में बंद हैं ।
- योगी सरकार ने इनके एक सौ करोड़ रूपये की ज्यादा संपत्ति को जब्त किया है
- और इनके घर गिरा दिये गये हैं ।
- सरकार इनकी बेनामी और कब्जे वाली संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई कर उसे जब्त कर रही है ।
Jaunpur में की पत्रकारों से बात
- पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बोला तीखा हमला ।
- अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं, वो पहले यह बताएं कि बुलडोजर कहां चलना चाहिए।
- जिनके घर के नक्शे पास नहीं है उनके घरों पर या 50 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के घरों पर।
सपा सांसद और अध्यक्ष ने कहा कि यह आखिरी चुनाव है।
- लोकतंत्र रहेगा जिंदा इस बार जरूर समाजवादी पार्टी को जिता देना।
- अगर नहीं जिताया तो उम्मीद मत रखना कि लोकतंत्र जिंदा रहेगा।
पारस नाथ यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे अखिलेश।
आपको बता दें की अखिलेश यादव ने इससे पहले भी जौनपुर में सीएम योगी को निशाने पर ले चुके थें
सपा अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पारसनाथ यादव को सपा के संस्थापक दल के सदस्य और पूर्वांचल के कद्दावर नेता की संज्ञा दी
वे बहादुर और साहसी नेता थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बताए कि गरीब जनता को मुफ्त वैक्सीन लगेगी या पैसा देना होगा ।
उन्होंने कहा कि महामारी में परदेश से लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ नही किया,
मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र, से साईकल पैदल ही चल दिये जबकि सरकार के पास 90 हजार बस है।
अगर वही बसे सरकार चला देती तो रास्ते मे लोग नही मरते।