मोदी ने किसे कहा खंडहर जिसपर प्लास्टर कर रहा है विपक्ष?
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद में विपक्ष के पेश किए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
पीएम मोदी ने हाल में हुई विपक्षी गठबंधन के बैठक पर निशाना साधा और कहा, ”बेंगलुरु में विपक्ष ने यूपीए का अंतिम संस्कार किया है. मेरी संवेदनाएं हैं. एक तरफ आप यूपीए का क्रियाकर्म कर रहे थे और दूसरी तरफ जश्न मना रहे थे. जश्न भी किस बात का, खंडहर पर प्लास्टर लगाने का. मजेदार ये है कि मजमा ख़त्म होने से पहले ही आपमें सिर फुटव्वल भी चालू हो गया.”
पीएम मोदी बोले, “जिन्हें सिर्फ नाम का सहारा है, उन्हीं के लिए कहा गया है. दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर, भाग्य चंद की आज तक, सोई है तक़दीर.”
पीएम मोदी ने कहा, “कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हमारी सरकार के अगले टर्म में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”