WTC 2021 फाइनल ड्रॉ या टाई होने पर भारत और न्‍यूजीलैंड में से कौन बनेगा विजेता? 

नई दिल्‍ली. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अगले महीने 18 से 22 जून तक इंग्‍लैंड में पहले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए कमर कस ली है. इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी समय से एक सवाल चल रहा था कि अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता या फिर टाई हो जाता है तो कौनसी टीम विजेता होगी.

चैंपियनशिप फाइनल खेलने की कंडिशन पर शुक्रवार को आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. अगर मुकाबला ड्रॉ या टाई रहता है तो दोनों टीमें संयुक्‍त रूप से विजेता होंगी. यानी भारत और न्‍यूजीलैंड दोनों ही इस ऐतिहासिक मुकाबले की संयुक्‍त विजेता बन सकती है. वहीं अगर फाइनल मुकाबला बारिश या किसी अन्‍य कारण से नियमित 5 दिनों में नहीं होता है तो उस दिन की भरपाई के लिए एक रिजर्व डे होगा.

Related Articles

Back to top button