कौन होगा देश का दूसरा CDS? आर हरिकुमार और एमएम नरवणे रेस में सबसे आगे

जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के बाद अब नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति को लेकर भी अटकलें तेज हो चुकी हैं। इस दौड़ में नौसेना प्रमुख आर हरिकुमार, सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, नौसेना प्रमुख आर हरिकुमार की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। इसकी पहली वजह यह है कि पिछली बार सीडीएस सेना से बनाया गया था और इस बार भी सेना से ही बनाए जाने की उम्मीद कम है। इसलिए इस बार नौसेना या वायुसेना से बनाए जाने की संभावना ज्यादा है। दूसरे, आर हरिकुमार नौसेना प्रमुख बनने से पूर्व सीडीएस जनरल रावत के साथ उप सीडीएस के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसलिए यह अनुभव उनके काम आ सकता है। हरिकुमार हाल में नौसेना प्रमुख बने हैं तथा वह 62 साल तक कार्य कर सकते हैं। जबकि सीडीएस पर 63 साल तक तैनाती रह सकती है। इसलिए उन्हें सीडीएस बनाए जाने पर पर्याप्त समय मिलेगा।

चॉपर क्रैश में जान गंवाने वाले 11 सैन्यकर्मी कौन थे? जानें सबकुछ

थल सेना प्रमुख जनरल नरवणे वरिष्ठ हैं। अगले साल अप्रैल में वह सेवानिवृत्त होंगे। सीडीएस की दौड़ में वे भी एक प्रमुख उम्मीदवार माने जा रहे हैं। यदि उन्हें बनाया जाता है तो उन्हें करीब एक साल सीडीएस के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी भी दावेदार हो सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि सरकार अगले कुछ दिनों में नए सीडीएस पर निर्णय कर सकती है। क्योंकि इस पद को ज्यादा समय तक रिक्त नहीं रखा जा सकता है। इस समय सेनाओं के पुनर्गठन की प्रक्रिया और सुधारों पर कार्य चल रहा है। इसलिए यह कमान जल्द किन्हीं योग्य हाथों को सौंपी जाएगी।

एयर मार्शल बी. आर कृष्णा भी दावेदार
केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार सीडीएस बनने के लिए 4 स्टार जरनल होना जरूरी है जो तीनों सेनाओं के प्रमुख होते हैं। लेकिन जो अधिकारी 4 स्टार जनरल बनने के योग्य हो चुका है, उसकी नियुक्ति पर भी विचार किया जा सकता है। इसलिए सरकार के लिए यह बाध्यता नहीं है कि वह तीनों सेना प्रमुखों में से ही किसी एक को बनाए। उनके पीछे के रैंक में जो फोर स्टार जनरल बनने के योग्य है, उसके नाम पर भी विचार किया जा सकता है। इस लिहाज से उप सीडीएस के रूप में कार्य कर रहे एयर मार्शल बी. आर कृष्णा भी दौड़ में माने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button