बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष तय!
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब बस कुछ ही घंटे बच है | एग्जिट पोल में जिस तरह से नतीजे आये है उससे यही लग रहा है की इस बार भी केंद्र में बीजेपी सरकार बनने जा रही है | बीजेपी सरकार अगर केंद्र में दोबारा आती है तो इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मंत्रिमंडल में आना तय माना जा रहा है | इस बार वह कैबिनेट में बड़ा पद सँभालते हुए नज़र आ सकते हैं | अमित शाह को कोई बड़ा मंत्रिपद मिलने की सूरत मिलता है तो बीजेपी में एक पद रिक्त हो जायेगा।
बीजेपी में सिद्धांत है एक व्यक्ति एक पद | ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सवाल तेज़ हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में दो ही नाम सामने आ रहे है | एक है राम माधव और दूसरे है भूपेंद्र यादव | दोनों ही नेता पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के चहेते है | दोनों को ही बीजेपी में एक अच्छा कद मिला है |
राम माधव का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुडाव बचपन से ही था। वे 1981 में संघ के साथ पूरी तरह से जुड़ गए थे | उन्हें संगठन में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रखा गया | राम माधव 2014 से बीजेपी के साथ जुड़े हुए है और पीएम नरेंद्र मोदी के बहुत ही करीबी माने जाते है | पिछले पांच साल की बात करें तो राम माधव का कद बहुत बड़ा है | बीजेपी के पिछले कार्यकाल में जम्मू कश्मीर का पूरा मामला राम माधव ने ही संभाला हुआ था | बीजेपी के सबसे जरुरी एजेंडा को राम माधव ने ही संभाला हैं | नार्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर दोनों ऐसी जगहें हैं जहाँ बीजेपी का वजूद ही नहीं होता था ऐसी जगह पर बीजेपी की जड़े मजबूत करने का काम राम माधव ने ही किया है | जिससे वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पूरे पूरे हकदार है |
वहीं भूपेंद्र यादव अमित शाह के बाये हाथ माने जाते है | भूपेंद्र यादव इस समय भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और बिहार एवं गुजरात राज्य के प्रभारी है | भूपेंद्र यादव पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों ही बहुत भरोसा करते है | भूपेंद्र यादव का भी पिछले पांच सालो में कद बहुत बड़ा है | अमित शाह के करीबी होने की वजह से भूपेंद्र यादव भी एक बड़ा नाम हैं जिन्हे बीजेपी अपना अगला अध्यक्ष चुन सकती है |