कौन शिवसेना असली, कौन नकली ? सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बड़ी बेंच को सौंपा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के शिवसेना में टूट और महाराष्ट्र में सरकार बदलने को लेकर दायर याचिकाओं पर आज कोई फैसला न देते हुए मामले को बड़ी बेंच को सौंप दिया। अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच करेगी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि व्हिप को पार्टी से अलग करना ठीक नहीं। स्पीकर को स्वतंत्र जांच कर फैसला लेना चाहिए था।