कौन हैं गोरखपुर की दिव्यांगी, जो गणतंत्र दिवस की परेड में PM के साथ होंगी शामिल
गणतंत्र दिवस के परेड को प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठकर देखने के लिए गोरखपुर शहर की दिव्यांगी त्रिपाठी बहुत उत्साहित हैं।
परेड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी अवसर मिलेगा। जिसके लिए वह अभी से तैयारियां कर रही हैं।
वह ट्रेन से नहीं बल्कि माता-पिता के साथ कार से 24 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
दिव्यांगी इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय से बॉयो संवर्ग में स्नातक की छात्रा हैं। वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। इस समय वह गोरखपुर रहकर नीट की तैयारी कर रही हैं।
दिव्यांगी से 25 जनवरी को नई दिल्ली के यूपी भवन में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसे लेकर सारी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। केवल 72 घंटे पहले कोविड टेस्ट कराने की औपचारिकता बाकी है।
इंदिरा नगर में रहने वाली दिव्यांगी की माता ने बताया कि दिव्यांगी को परेड के लिए केंद्र सरकार का आमंत्रण पत्र जब 13 जनवरी को मिला तो खुशी का ठिकाना न रहा। उसके साथ हम भी बहुत उत्साहित हैं।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के आचार्य पिता प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि दिव्यांगी ने सीबीएसई बोर्ड से 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान संवर्ग में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था। उसे 99.6 फीसदी अंक हासिल हुए थे।