कौन है 8 वर्षीय अद्वैव मिश्रा, दुनिया के प्रतिभाशाली छात्रों में किया गया शामिल
जॉन हॉपकिंस टैलेंटेड यूथ ने न्यूयॉर्क स्थित एक आठ वर्षीय भारतीय छात्र अद्वैव मिश्रा को दुनिया के 1400 प्रतिभाशाली छात्रों में नामित किया है।
अद्वैव पीएस 59 बीकमैन हिल इंटरनेशनल एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ते हैं और सिटी टैलेंट सर्च प्रोग्राम के तहत हुई विभिन्न परीक्षाओं में उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है। इन परीक्षाओं में 15 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
अद्वैव ने फोन पर बताया, ‘टेस्ट का मौखिक हिस्सा कुछ कठिन था, लेकिन गणित अपेक्षाकृत सरल आई थी।’
अपनी उपलब्धि का श्रेय मां को देते हुए अद्वैव ने कहा कि टेस्ट के लिए उन्होंने बहुत तैयारी नहीं की थी।
जब इस संबंध में हॉपकिंस से संपर्क किया गया तो उसने इस बात का ठीक-ठीक आंकड़ा नहीं दिया कि टेस्ट में कितने भारतीय या भारतीय मूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। हालांकि उसने यह पुष्टि जरूर की कि टेस्ट के दौरान अधिकांश बच्चे भारत में थे।