व्हिसलब्लोवर आईपीएस अफसर वैभव कृष्ण को बहाल करने की मांग
लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने पूर्व एसएसपी नॉएडा रहे निलम्बित आईपीएस अफसर वैभव कृष्ण को बहाल किये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि वैभव कृष्ण ने ही तमाम सबूतों के साथ पांच आईपीएस अफसर, कई पीसीएस तथा अन्य अफसरों के संबंध में शासन को रिपोर्ट दी थी। पहले किसी भी अधिकारी ने इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया था तथा वैभव कृष्ण के पत्रों के लीक होने के पहले तक ये महीनों तक ठंडे बस्ते में पड़े रहे थे।
नूतन ने कहा कि अब सतर्कता अधिष्ठान द्वारा अजयपाल शर्मा तथा हिमांशु कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर यह साबित हो गया है कि वैभव कृष्ण की बातों में बहुत दम था और उन्ही के व्यक्तिगत प्रयासों से यह कार्यवाही संभव हो सकी है। इस प्रकार वे पुलिस विभाग के व्हिसलब्लोवर हैं।
उन्होंने कहा कि वैभव कृष्ण ने भी गलती की, जिस पर उन्हें निलंबित किया गया। लेकिन, अब उनके निलंबन के बहुत समय बीत गया है और अब उनकी रिपोर्ट भी काफी हद तक सही साबित हो चुकी है। इसलिए उन्होंने वैभव कृष्ण को शीघ्र बहाल करते हुए महत्वपूर्ण तैनाती दिए जाने की मांग की है।