किधर जा रहा आंदोलन! टिकैत के सरेंडर नहीं करने से क्या पुलिस करेगी कार्रवाई?

नई दिल्ली, किसान आंदोलन में लगातार ट्विस्ट नजर आ रहे है। एक तरफ गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल मुश्तैद है तो सभा स्थल को संबोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकेत ने बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है।

उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा। उन्होंने खुदे के सरेंडर के अफवाह को भी खारिज कर दिया है। जिसके बाद आंदोलनकारियों और पुलिस बल में एक बार फिर टकराव के आसार बन गए है।

दरअसल यह स्थिति तब बनी जब उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिला के डीएम को आदेश दिया कि जहां कहीं भी आंदोलन चल रहे है उसे तत्काल खत्म किया जाए। जिसके बाद अचानक से गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस पहुंच गई है।

ये भी पढ़े – राकेश टिकैत के लिए रातों रात जब निकला हजारों ट्रैक्टर का काफिला, योगी प्रशासन के हाथ पैर फूले

हालांकि जिस तरह से 26 जनवरी को कानून को ठेंगा दिखाकर आंदोलकारी न सिर्फ अपने तय रुट से भटक गए बल्कि लालकिला के प्राचीर मे जिस तरह से निशान साहेब का झंडा फहरा दिया,उसके बाद से ही पुलिस के जवाबी कार्रवाई की आंशंका भी तेज हो गई थी।

लेकिन 26 जनवरी को लालकिला ही नहीं आईटीओ में ट्रैक्टर लेकर स्टंट करके पुलिस को खदेड़ा वो भी सवालों के घेरे में है। वहीं दिल्ली में जमकर उत्पात मचाने के बाद भी राकेश टिकेत के तैवर देखकर लगता है कि वो भी पुलिस से दो-दो हाथ करने का मन बना चुके है। उन्होंने साफ कहा कि यह आंदेोलन हर हाल में जारी रहेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button