राममंदिर निर्माण का कार्य पहुंचा कहां तक और जानें अब तक दान में मिला कितना चंदा.. ?

राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल पर मंदिर निर्माण का काम जारी है बताया जा रहा है कि अब तक 5 मीटर तक की खुदाई हो चुकी है..साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर दान कर रहे हैं इसके लिए कई तरह की अलग-अलग टोलियां भी धन संग्रह कर कार्य कर रही है.. मौजूदा समय में डेढ़ लाख टोलियां धन संग्रह का कार्य कर रहे हैं.. जमा की गई राशियों को मंदिर के ट्रस्ट में भेज दिया जाएगा.. श्री राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है जमा की गई राशि का सही-सही अनुमान लगाना मुशकिल है पर अंदाजे से कहा जाए तो अब तक लगभग 1000 करोड़ रुपए खाते में आ चुके हैं..

ये भी पढ़ें-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य के घर के बाहर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

इसके अलावा बताया जा रहा है कि 37000 लोग सीधे बैंक में डिपॉजिट कर रहे हैं.. इसके साथ ही बहुत से दानदाताओं की भेजी गई राशि खातों में कुछ दिक्कत के कारण खातों में नहीं पहुंच पाई है.. वहीं राम मंदिर निर्माण की बात करें तो मंदिर के स्थान को छोड़कर बाकी हिस्से में जो निर्माण का काम होना है उसके लिए टाटा कंसलटिंग से समझौता हो चुका है.. यहां सभी काम वास्तु शास्त्र के हिसाब से किए जाएगें.. मंदिर के निर्माण के डिजाइन के लिए नोएडा की एक कंपनी से अनुबंधन हो चुका है..

 

Related Articles

Back to top button