जब दशकों पुरानी सहयोगी सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को देख फुट फुट के रो पड़े थे पीएम मोदी
आज दिवगंत बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि है। सुषमा स्वराज को यह दुनिया छोड़े हुए आज 1 साल हो गया है। पिछले साल इसी दिन देर रात एम्स में सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। सुषमा स्वराज को कार्डिएक अटैक आया था। उनके जाने से पूरे बीजेपी खेमे को बड़ा धक्का लगा था। पिछले साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार से मुलाकात भी की थी। पीएम मोदी ने उनकी बेटी के सिर पर हाथ फेरा था और उन्हें हिम्मत दी थी।
उस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए | उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे | पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन को निजी क्षति बताया था। पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से बात की थी और उनको भी हौसला दिया था | इसके बाद पीएम काफी देर तक सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के पास खड़े रहे | उनके साथ उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी मौजूद रहे |
वहीं इस बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुषमा जी की पहली पुण्यतिथि पर उनको नमन। उनके निधन से हर किसी को दुख पहुंचा था। उन्होंने देश की सेवा की और दुनिया में भारत के लिए मजबूत आवाज बनी। पीएम मोदी ने इसी के साथ सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में दी गई स्पीच भी साझा की।
बता दें कि सुषमा स्वराज सात बार सांसद रह चुकी थी | लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी | लिहाजा उन्होंने 17वीं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था | सुषमा स्वराज पहली पूर्णकालिक विदेश मंत्री थीं, उनसे पहले इंदिरा गांधी ने पीएम रहते हुए ये पद संभाला था | मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी वह विदेश मंत्री थीं | उनका नाम भारतीय राजनीति में तेजतर्रार वक्ता के तौर पर जाना जाता था |