राकेश टिकैत के लिए रातों रात जब निकला हजारों ट्रैक्टर का काफिला, योगी प्रशासन के हाथ पैर फूले
राकेश टिकट के लिए रातों-रात पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा की अलग-अलग जनपदों से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान उत्तर प्रदेश दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो चुके हैं, किसानों का जत्था लगातार बड़ी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर राकेश टिकट के लिए समर्थन में पहुंच रहा है,
आपको बता दें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश प्रशासन ने यह नोटिस दिया था कि 28 तारीख की देर रात तक धरना स्थल को खाली कर दिया जाए मगर राकेश टिकैत ने जिस तरीके से सरकार को चुनौती दी है और कहा है कि जब तक तीनों बिल वापस नहीं होगा तब तक वह धरना स्थल से नहीं हटेंगे, पत्रकारों से बात करते समय राकेश टिकट के आंखों से आंसू भी आ गए थे, इस आशु को देखकर किसानों के अंदर सरकार और प्रशासन के प्रति गुस्सा काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है साथ में जिस तरीके से राकेश टिकैत ने कहां है कि बीजेपी और सरकार में गलत किया है और बीजेपी की पूरी संयंत्र कर के आंदोलन को खराब करने की कोशिश की है, इसके बाद बीजेपी और सरकार दोनों के खिलाफ राकेश टिकट से जुड़े हुए किसानों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
यही कारण है कि इस बार किसान रातों-रात राकेश टिकैत को अपना समर्थन देने अपने – अपने इलाकों से एक बड़े जत्थे के साथ रवाना हो गए हैं, अब देखना यह होगा कि सरकार का अगला कदम क्या होता है।