जानिए हस्ताक्षर के अनुसार कैसा है आपका स्वभाव
हम कोई भी जरुरी काम करते हैं या फिर ऑफिस में होते हैं तो हमें कहीं ना कही सिग्नेचर करने ही पड़ते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि हस्ताक्षर करना न ही सिर्फ हमारे व्यक्तित्व को बल्कि ,हमारे भविष्य और वर्तमान की उन बातों को दर्शाता है जो शायद ही कोई जनता हो |
जानिए हस्ताक्षर के अनुसार कैसा है आपका स्वभाव
हम कोई भी जरुरी काम करते हैं या फिर ऑफिस में होते हैं तो हमें कहीं ना कही सिग्नेचर करने ही पड़ते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि हस्ताक्षर करना न ही सिर्फ हमारे व्यक्तित्व को बल्कि ,हमारे भविष्य और वर्तमान की उन बातों को दर्शाता है जो शायद ही कोई जनता हो |
आइए आज कुछ ऐसी ही बातें जानते हैं, जिनके जरिए आप अपने बारे में जान सकते हैं |
-ऐसे लोग जो अपने साइन करने के दौरान एक बार भी पेन ऊपर नहीं उठाते हैं, यानी कि एक बार में ही पूरा हस्ताक्षर कर देते हैं. ऐसे लोग परंपरा में भरोसा करने वाले होते हैं. साथ ही इन लोगों के ढेर सारे दोस्त होते हैं |
-जो लोग हस्ताक्षर करते समय पहला अक्षर थोड़ा बड़ा और उसके बाद पूरा उपनाम लिखते हैं वे अद्भुत प्रतिभा के धनी और बहुत बुद्धिमान होते है,ऐसे लोगों को जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं।
-हस्ताक्षर करने के बाद नीचे दो लाइन खींचकर दो बिंदु लगाने वाले लोग जल्द सफल होते हैं। ये समाज में बहुत नाम कमाते हैं और इतिहास में इनका नाम दर्ज होता है। यही नहीं यह व्यक्ति हर काम में उच्चस्तरीय होते है, परंतु पैसा खर्च करने में इन्हें काफी बुरा महसूस होता है अर्थात ये लोग कंजूस भी हो सकते हैं।
-कलम पर जोर देकर या कागज पर गड़ा गड़ा कर हस्ताक्षर करने वाले भावुक किस्म के होते हैं लेकिन इन पर अक्सर हठ हावी रहती है। हालांकि ये स्पष्टवादी होते हैं लेकिन ये किसी बात के लिए सफाई देने में परहेज करते हैं।
-जो लोग जल्दी-जल्दी और अस्पष्ट हस्ताक्षर करते हैं, वे जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करते हैं। ऐसे लोग सुखी जीवन नहीं जी पाते है, ये लोग किसी को धोखा भी दे सकते हैं और यह स्वभाव से चतुर होते हैं |
-.जो लोग अपने हस्ताक्षर को नीचे से ऊपर की ओर ले जाते हैं, वे आशावादी होते हैं। निराशा का भाव उनके स्वभाव में नहीं होता है, इनका उद्देश्य जीवन में ऊपर की ओर बढ़ना होता है। इस प्रकार हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखते हैं।