क्या चली जाएगी भूपेश बघेल की कुर्सी छत्तीसगढ़ की सियासत में मचेगा घमासान

न्यूज नशा ब्यूरो

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भले ही मजबूत दिख रही हो लेकिन अंदरखाने कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि राज्य में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूदा भूपेश बघेल सरकार से खुश नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक जब कांग्रेस की प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी तब प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर भूपेश बघेल को राज्य की कमान सौंपी गई। लेकिन अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति बनी थी। इस सहमति के तहत भूपेश बघेल को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद अगले ढाई साल के लिए प्रदेश सरकार में मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी। अभी भूपेश बघेल का ढाई साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है लेकिन चर्चा आम हो गई है कि प्रदेश की सियासत में बड़ा बदलाव होने वाला है। कांग्रेस के अंदर चल रही इस उठापटक के कारण अब विपक्षी दल भाजपा भी चुटकी लेने में जुट गया है। भाजपा नेताओं का मानना है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को साफ करना चाहिए कि क्या कोई ऐसा फार्मूला बना था। अगर बना तो जनता को बताये और नही बना तो भी। इस तरह की खबरों से एक बात तो साफ हो गई है कि प्रदेश सियासत में कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में चल रहे इस सियासी हलचल की खबर केंद्रीय नेतृत्व को भी है लेकिन अभी कोई भी नेता कुछ कहने से बच रहा है।

Related Articles

Back to top button