लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या रणनीतियां बना रही है बीजेपी।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है, पार्टी के सभी दिग्गज नेता तरह तरह की रणनीतियां बना रहे है। सबका टारगेट पीछे चुनाव में हरी हुई 160 सीटों को वापस पाना है। पिछली बार हारी हुई सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 45 रैलियों के आयोजन की तैयारी चल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन सीटों पर फतेह दिलवाने की जिम्मेदारी ली है व वे इसके ही संदर्भ में अपनी रणनीतियां तैयार कर रहे हैं।
भाजपा सरकार ने अपने तीन जिम्मेदार राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, सुनील बंसल और तरुण चुग को रैलियों की समस्त जिम्मेदारी सौंपी है। रणनीति के अनुसार पिछले चुनाव में हारी हुई 160 सीटों को 2 भाग में बांट दिया जायेगा जिसमे पहले 80 सीटों के लिए जेपी नड्डा रैलियां करेंगे, वही दूसरी ओर बाकी 80 का जिम्मा अमित शाह उठाएंगे। बीजेपी के साथ साथ अन्य विपक्षी पार्टियां भी अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त है, अब देखना यह बाकी है की 2024 की पारी में कौन खरा उतरेगा।