बीजेपी का व्यापारी वोटर अखिलेश के लिए क्या बोला

उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा के मूल वोटर यानी व्यापारी समाज अब बीजेपी से किनारा करता हुआ दिखाई दे रहा है, और ऐसा क्यों हो रहा है जरा आप यह बयान सुन लीजिए।

आपने सुना या बयान एक व्यापारी का है, जो व्यापारी 2017 में तन-मन-धन लगाकर बीजेपी को उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत में लाया था, बीजेपी का मूल वोटर कहा जाता था, आज वह बीजेपी को भ्रष्टाचार वाली पार्टी कह रहा है, कारण व्यापारी समाज खुद बता रहा है, व्यापारी समाज का कहना है कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में बीजेपी में धन उगाही हो रही है, भ्रष्टाचार हो रहा है, जातिवाद हो रहा है और रामराज्य की झूठी कल्पना दिखाई जा रही है

फिलहाल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अगर बीजेपी का मूल वोटर इतने बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा है, तो इससे साफ है कि बीजेपी न्यू हिल सकती है, अगर एक बार न्यू हिल गई तो मकान धारा शाही कभी भी हो सकता है, फिलहाल राजनीति समीकरण है कब कहां और कैसे बदल जाए किसी को नहीं पता

बीजेपी का समीकरण, पार्टी के अंदर से लेकर पार्टी के बाहर तक ऐसा बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है, जैसे बीजेपी ही अब सबसे असंगठित पार्टी बन गई है, फिलहाल इस वक्त बीजेपी उत्तर प्रदेश में राम भरोसे जरूर है।

Related Articles

Back to top button