बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर क्या कहा पीएम मोदी ने ?
दिल्ली, पूरे देश में आज हर्ष और उल्लास के साथ बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की तैयारियां चल रही हैं.
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं भी दी.
पीएम ने मंगलवार को ट्वीट कर इस पावन मौके पर देशवासियों को संदेश दिया. उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि- बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़े – पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बसंत पंचमी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का दिन होता है, इसीलिए इसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है.
वही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व हमारे समाज में समृद्धि स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आता है साथ ही उन्होंने सरस्वती मां से प्रार्थना कर कहा कि वो हमें शिक्षा और संस्कार का आशीर्वाद दें.