राहुल गांधी के धान बोने पर पीएम मोदी क्या कहा, किसे लगी सबसे ज्यादा चोट?
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कुछ दिनों पहले हरियाणा के खेतों में जाने पर भी तंज कसा.
पीएम मोदी ने कहा- ”आजकल जैसे खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है, वैसा ही उस समय एचएएल फैक्ट्रियों के दरवाज़े पर मज़दूरों की सभा करके वीडियो शूट किया गया था. कहा गया था कि एचएएल डूब रहा है. देश के संस्थान को इतना बुरा कहा. लेकिन आज एचएएल सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है.”
पीएम मोदी ने अपने जवाब के दौरान कहा कि विपक्ष के पास वरदान है कि जिसका ये बुरा चाहते हैं उसका भला होने लगता है.
पीएम मोदी ने और क्या कहा-
विपक्ष जैसे लोकतंत्र को कोसता है, देश मजबूत होने वाला है. हम तो मजबूत होने ही वाले हैं.
ये वो लोग हैं, जिन्हें देश के सामर्थ्य, परिश्रम पर विश्वास नहीं है.