नए कृषि कानून पर क्या कहा मोदी को प्रियंका गांधी ने
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन 2 महीने से ज्यादा का हो चला है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर के किसान महापंचायत में पहुंची. वहां उन्होनें नए कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम विदेशी दौरा करते है पर किसानों से नहीं मिल सकते. उन्होंने केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कहा कि वो तीन मित्रों को पूरा देश बेच चुके है और उसी तरह यह आपके खेतों को भी भेजना चाहते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि आंदोलन के दौरान जब किसान नेता राकेश टिकैत की आंखों में आंसू थे, तब पीएम मोदी मुस्कुरा रहे थे. प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर के बघरा के स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज में महापंचायत को संबोधित करने पहुंची थी.