मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर किस के लिए की कामना ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर किस के लिए की कामना ।
त्योहारों के इस समय में हर कोई पूजा अर्चना में मगन हो कर भगवान को याद कर रहा है । भगवान की पूजा पाठ करना का सबसे पहला कारण हमारे जीवन में खुशि व शांति बरक़रार रखना होता है । ऐसे में ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर उत्तराखंड वासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की |
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है | भारतीय संस्कृति में गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली तथा समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली माना गया है | प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते मुख्यमंत्री धामी ने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं | इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मौजूद रही।