पश्चिम रेलवे : डॉ. अम्बेडकर नगर और भोपाल के बीच विशेष ट्रेन कल से
मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर और भोपाल के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नम्बर 09323/24 डॉ. अम्बेडकर नगर – भोपाल स्पेशल ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर से 7 अक्टूबर, 2020 से अगली सूचना तक चलेगी। उपर्युक्त ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।
ट्रेन नम्बर 09323 डॉ. अम्बेडकर नगर – भोपाल स्पेशल दैनिक आधार पर डॉ. अम्बेडकर नगर से 7 अक्टूबर, 2020 से 06.15 बजे निकलकर उसी दिन 10.50 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09324 भोपाल – डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल दैनिक आधार पर भोपाल से 7 अक्टूबर, 2020 से ही 17.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.10 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
यह ट्रेन इंदौर, देवास, मक्सी, शुजालपुर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, नॉन एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नम्बर 09323 की बुकिंग निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।