इंडिया वर्सेज वेस्ट इंडीज–T20: वेस्ट इंडीज के तेज गेंद बाज ओबेद मेकाॅय ने रचा इतिहास।
ओबेद मेकाॅय वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए रचा इतिहास।
ओबेद मेकाॅय वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए रचा इतिहास। 6.3 कद के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के साथ खेले गए दूसरे मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 विकेट ली और सिर्फ 17 रन देकर। जो की वेस्ट इंडीज का बेस्ट रिकॉर्ड है।
इंडिया vs वेस्ट इंडीज के पांचों मैचों की T20 सीरीज में वेस्ट इंडीज ने 1–1 की बराबरी कर ली है। पहला मुकाबला भारत ने काफी अच्छी तरह जीता था। तो वही दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने किया हिसाब बराबर भारत को दी 5 विकटो से मात और किया 1–1 की बराबरी।
ओबेद मेकाॅय ने मैच का पहला ओवर करते हुए अपनी पहली विकेट रोहित शर्मा के रूप में ली। उसके बाद ओपनर से लेकर अंतिम ऑर्डर तक को हिला कर रख दिया। भारत ने टॉस हारकर पहली बैटिंग करते हुए सिर्फ 138 रन का टारगेट दिया। जो की वेस्ट इंडीज ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया और भारत को 5 विकेट के रहते ही मैच हरा दिया।