पश्चिम बंगाल बोर्ड 2021 का 12वीं का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में आये 86 छात्र
पश्चिम बंगाल बोर्ड 2021 का 12वी का नतीजा घोषित हो गया है. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम गुरुवार, 22 जुलाई, 2021 को घोषित कर दिए हैं. कुल 8,19,202 छात्र शाम 04 बजे के बाद अपने व्यक्तिगत स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) के अध्यक्ष महुआ दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों के परिणाम से जुड़ी घोषणा की है.
WEST BENGAL बोर्ड 2021 रिजल्ट:
पश्चिम बंगाल बोर्ड के अध्यक्ष बोर्ड महुआ दास ने बताया कि कुल 86 छात्रों ने शीर्ष 10 स्थानों पर जगह बनायीं है. कुल छात्रों में से 60 फीसदी से अधिक ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 60 फीसदी और उससे अधिक अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में जगह बनाई है.
मालूम हो इस साल बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी. सीबीएसई के फैसले के बाद सभी राज्यों ने भी बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए थे. गौरतलब है कि इस साल राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं थीं. बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का पालन करते हुए कक्षा 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार किया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- wbresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
- WBCHSE रिजल्ट 2021 बताने वाले लिंक पर क्लिक करें
- अपनी डिटेल्स फिल करें.
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
खबरों के अनुसार, हालांकि, इस बार पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है। लेकिन मुर्शिदाबाद जिले की एक छात्रा ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, स्टेट टॉपर ने टॉपर ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं।
उन्होंने कहा, स्ट्रीम के हिसाब से आर्ट्स में पास प्रतिशत 97.39 फीसदी, साइंस में 99.28 फीसदी और कॉमर्स में 99.8 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल 9,013 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कुल 49,370 छात्रों ने ए+ ग्रेड (80-89 फीसदी अंक), 95,758 छात्रों ने ए ग्रेड (70-79 फीसदी अंक) और 1,65,186 छात्रों ने बी + ग्रेड (60-69 फीसदी अंक) हासिल किए हैं।