Weather Update: दिल्‍ली को उमस से मिलेगी राहत, आज हल्‍की तो कल झमाझम होगी बारिश

नई दिल्ली. दिल्‍ली के लोग पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी (Humidity) से परेशान हैं. दिल्‍ली के लोगों के लिए राहत की बात ये है कि आज से राजधानी में बदरा मेहरबान होंगे. दिल्‍ली में आज हल्‍की बारिश ( Light Rain) शुरू होगी जबकि 18 जुलाई यानी रविवार को भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया, दक्षिण पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने से उत्तरी क्षेत्र सहित देश के तमाम हिस्सों में अगले छह से सात दिनों में भारी से बहुत ज्‍यादा बारिश होगी.मानसून में जिस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है उससे अनुमान लगाया गया है कि 17 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्‍तर प्रदेश में काफी ज्‍यादा बारिश हो सकती है. इसके अलावा 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्‍थान और उत्‍तरी मध्‍य प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून बहुत तेजी से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर एक से दो दिन में सभी राज्‍यों में दिखाई पड़ने लगेगा. विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश, 19 जुलाई को जम्‍मू और उत्‍तराखंड में तेज बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही इन सभी स्‍थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. अगले छह-सात दिनों के दौरान गुजरात को छोड़कर पश्चिमी तट और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में व्यापक बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अनुमान है.

राजधानी दिल्ली में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं तेज हवाओं को देखते हुए राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. दिल्ली के लोगों के लिए मानसूनी मौसम अब पूरी तरह से शुरू हो चुका है. बुधवार के दिन भी दिल्ली के रिज और पीतमपुरा मौसम केंद्र में भारी बारिश दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button