Weather Update: यूपी से ओडिशा तक हवाओं के साथ बारिश के आसार, राजस्थान में बूंदाबांदी, जानें देशभर के मौसम का हाल

News Nasha

ओडिशा, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात देखे गए। वहीं फिलहाल अब जलस्तर के कम होने के साथ ही प्रशासन राहत की सांस ली है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा समेत कई राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज तेज हवाओं के चलने के साथ ही बिजली कड़कने और भारी बारिश के अनुमान जताए हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

 

पूर्वोत्तर भारत में भी होगी बारिश:

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राजस्थान, उत्तरी गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के घाट एरिया में आज कड़ाके के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा के शेष हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

 

तमिल नाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार:

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार बताया गया है कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के साथ ही यमन में भी हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं तमिल नाडु और केरल में 24 से 28 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है।

 

Related Articles

Back to top button