दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. उमस और गर्मी से परेशान दिल्ली को बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी है. मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.  पूरी दिल्ली (आईजीआई एयरपोर्ट, सफदरजंग मकबरा, लोदी-रोड), बहादुरगढ़, खरखोदा, गोहाना, गन्नौर, तोशाम, भिवानी, चरखी-दादरी के कई स्थानों पर 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश के आसार हैं.

इसके साथ ही  अगले 2 घंटे में सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, मानेसर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, बावल, सोहना, नूंह, भिवाड़ी, सिवानी, लोहारू, पलवल, होडल, औरंगाबाद, तिजारा (हरियाणा), बड़ौत, बागपथ, खेकरा, जट्टारी, ग्रेटर-नोएडा, आगरा, टूंडला (यूपी) ) और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Related Articles

Back to top button