यूपी में फिर बदलने वाला है मौसम ,20 जिलों में आज बारिश का अलर्ट।
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के साथ ही 35 -40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चली। राजधानी लखनऊ में भी रात से कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई। अचानक हुई इस बारिश से ठंडक में इजाफा हुआ।
पिछले दिनों राजधानी लखनऊ सहित एनसीआर के कुछ इलाकों में एक्यूआई स्तर काफी बढ़ गया था ।मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ।
साथ ही जनपद बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी में गरज चमक के साथ 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।