सावधान, अगले 10 दिनों तक भीषण गर्मी का रेड अलर्ट!
दिल्ली से लेकर कई राज्य प्रचंड गर्मी की चपेट में है। गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोगो का घर से बाहर निकलना दुर्भर हो गया है। ऐसी गर्मी है कि लोग एयर कंडीशनर के आगे से हटना ही नही चाहते। गुरुग्राम में गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। लू के थपेड़े लग रहे हैं और इस स्थिति से जल्द राहत मिलने के आसार अभी नहीं है। मौसम विभाग ने दो जून तक रेड अलर्ट, तीन जून को ओरेंज और चार व पांच जून के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। भीषण गर्मी के चलते दोपहर में लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी पूरे क्षेत्र में लू चलेगी और गर्मी से परेशानी होगी।
दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर गर्मी का कहर रविवार को भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयानक गर्मी से एक सप्ताह तक राहत के कोई आसार नहीं है। रविवार और सोमवार को गर्म थपेड़ों वाली लू जारी रहेगी। मंगलवार और बुधवार यानी 4-5 जून को 30-40 किमी की गति से हवा चलेगी, इससे तापमान में एक डिग्री की गिरावटी होगी। सात जून से फिर से लू चलनी शुरू हो जाएगी। स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पलावत के अनुसार, अगले 10 दिनों तक गर्मी से राहत की संभावना न के बराबर है।