यूपी में मौसम ने बदली करवट, राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश, गर्मी से मिली राहत
अगले 24 से 48 घण्टों में पूरे प्रदेश में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तपती जलती गर्मी का कहर जारी है. इसी बीच शनिवार सुबह अचानक तेज हवाओं के चलते मौसम कुछ ठंडा नजर आया. सुबह करीब 4 बजे राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन इसी प्रकार का मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने 25 मई के बाद बारिश की संभावना जताई है. इससे मौसम के ठंडा होने की उम्मीद है. ये दौर 23 मई तक चलता रहेगा. इसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी. अगले 24 से 48 घण्टों में पूरे प्रदेश में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा.
इन जिलों में हल्की बारिस के साथ आंधी
बता दें कि 20 और 21 मई को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के जिलों में भी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जाहिर की गयी है. 21 और 22 मई को लखनऊ, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं इस दिन रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भी कहीं कहीं आंधी बारिश आ सकती है.
15 जून से मॉनसून देगा दस्तक
मौसम में आने वाले ये बदलाव कई मुश्किलें भी लेकर आ सकता है. तेज आंधी के साथ बारिश के चलते जगह जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर जा रही हैं. पिछले हफ्ते में लेकर अब तक प्रदेश में कई लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. लिहाजा आंधी और बारिश के समय सतर्क रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है. इस बारिश को मॉनसूनी बारिश न समझा जाये बल्कि इसे प्री मॉनसून सावर कह सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण ये बदलाव आयेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मॉनसून की दस्तक 15 जून के आसपास होगी.