हम जल्द ही प्रतिदिन 10 लाख कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे- बाइडेन
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जाे बिडेन ने देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के संकेत देते हुए कहा कि आगामी तीन सप्ताहों के भीतर प्रतिदिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा।
श्री बिडेन ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी तीन सप्ताहों के भीतर हम प्रतिदिन 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे जिसे और भी आगे बढ़ाया जायेगा।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अमेरिका में प्रतिदिन दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की संख्या की बात कर रहे हैं क्योंकि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है तथा किसी भी व्यक्ति को उसकी दो खुराक दी जाती है।
उन्होंने कहा कि एक दिन में 10 लाख लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को बढ़ाकर 15 लाख भी किया जा सकता है।