दिसंबर के पहले हफ्ते तक सरकार बना लेंगे, शिवसेना का दावा
महाराषट्र में नई सरकार के गठन में अभी और देरी हो सकती है। शिवसेना सांसद के नए दावे से ऐसी संभावना बनती दिख रही है। बता दें कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना -एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। इस बीच, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक वह महाराष्ट्र में सरकार बना लेंगे। वहीं, एनडीए से तकरीबन तीस साल पुराना रिश्ता तोड़ने के बाद शिवसेना बीजेपी पर बयानबाजी कर हमले कर रही है।
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बन जाएगी। राउत ने कहा कि जब एनडीए बना था तो उसको बनाने वाले प्रकाश सिंह बादल, बाला साहब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी थे। एनडीए में हम बहुत पहले से थे, लेकिन आज कौन इसमें है, यह पता नहीं है। संजय राउत ने कहा कि जहां तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने का सवाल है तो हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक सरकार बन जाएगी।