हमें बल्लेबाजी पर थोड़ा काम करने की जरूरत : स्टीव स्मिथ
अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 57 रनों की हार से निराश राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी पर थोड़ा काम करने की जरूरत है।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा,”मुझे लगता है शुरुआती विकेट गंवाना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, पिछले तीन मैचों में हमें बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को हटा दें तो हमें बल्लेबाजी पर थोड़ा काम करने की जरूरत है।”
हालांकि स्मिथ ने यह भी कहा कि उनके प्रशंसकों को लगातार मिल रही हार से घबराने की जरूरत नहीं है। टीम जल्द ही लय हासिल कर लेगी।
स्मिथ ने कहा,””मुझे नहीं लगता कि हमें इस वक्त इतना ज्यादा घबराने की जरूरत है। हमें बस अपनी योजना पर काम करने की जरूरत है और लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। यही हम पिछले तीन मुकाबलों में करने में नाकाम रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके हमें वापसी करनी होगी। उम्मीद करता हूं हम जल्दी ही लय हासिल कर लेंगे।”
बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन नाबाद 79 रनों की पारी की बदौलत 193 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 18.1 ओवरों में महज 136 रन पर सिमट गई। राजस्थान के लिए एक मात्र जोस बटलर ही कुछ संघर्ष कर पाए। उन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली।