चीन से आए संक्रमण के साथ तब तक जीना होगा, जब तक वैक्सीन नहीं मिलता : प्रकाश जावड़ेकर
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे भारत में 35000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कोरोनावायरस की तबाही सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मच रही है। महाराष्ट्र में हर दिन कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वही ऐसे में भारत में तीसरी बार लॉक डाउन किया गया है। इस बार यह लॉक डाउन 14 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार कुछ रियायतें भी दी गई हैं। वही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोनावायरस पर कहां की चीन से आए संक्रमण की वैक्सिंग जब तक नहीं मिल जाती हमें एक तरह से कोविड-19 के साथ ही जीना होगा।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चीन से ये संक्रमण आया लेकिन अभी इसका कोई वैक्सीन नहीं मिला,जब तक वैक्सीन नहीं मिलता तब तक हमें एक तरह से #COVID19 के साथ ही जीना होगा। मास्क लगाना,बार-बार हाथ धोना, 2 गज की दूरी रखना,ये ‘न्यू नॉर्मल’ है। समाज ने 40 दिन में ये बहुत अच्छे से सीख लिया है।