राजस्थान में परिवर्तन की लहर, सुनामी में बह जाएगी गहलोत सरकार-भूपेंद्र यादव

जयपुर. केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है और इस सुनामी में अशोक गहलोत सरकार जाने वाली है. अजमेर के किशनगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र यादव ने कहा कि ‘‘भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) के नेतृत्व में टीम राजस्थान का जोश बता रहा है कि राजस्थान में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है. यह ऐसा परिवर्तन है जो आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर राजस्थान की तरफ भी बढ़ रहा है. इस परिवर्तन की सुनामी में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार जाने वाली है, राजस्थान में कमल खिलने वाला है.’’

उन्होंने कहा कि ‘‘प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है, बहन- बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, पिछले ढाई साल से राज्य के किसान संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं और युवा भर्तियां नहीं होने से परेशान हैं.’’ यादव और सतीश पूनियां ने जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की कामना की और दूसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की.

यादव का जयपुर शहर, बगरू, दूदू, किशनगढ़, पुष्कर और अजमेर तक 50 से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और करीब 10 जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में देश का हर वर्ग आत्मनिर्भर बन रहा है, पूरी दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं गरीब कल्याण, किसानों के उत्थान और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं.

Related Articles

Back to top button