महंत परमहंस की चेतावनी, आश्रम में ही सरयू के पानी में नाक डुबोकर लूंगा जल समाधि

भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे महंत परमहंस ने चेतावनी दी है कि आज ही रात 12 बजे जल समाधि ले लेंगे। महंत ने आश्रम ने ही सरयू के पानी में नाक डुबोकर जल समाधि लेने की घोषणा की है। महंत ने पहले दो अक्तूबर तक हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं करने पर सरयू नदी में जाकर जलसमाधि की घोषणा की थी। इसे देखते हुए आश्रम के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर परमहंस को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।

महंत परमहंस ने सरयू का पानी दिखाते हुए कहा कि मैंने घोषणा की थी कि दो अक्टूबर तक भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं हुआ तो जल समाधि ले लूंगा। मेरी घोषणा के कारण प्रशासन ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है। हाउस अरेस्ट होते ही हमने सरयू का जल मंगा कर ऱखा है। इसी पानी में नाक डूबो कर प्राण त्याग करने की हमारी तैयारी है। देखते हैं, भगवान की कृपा होगी तो हमारी इच्छा सफल होगी।

रविवार को तपस्वी छावनी में सनातन धर्मसंसद का आयोजन हुआ था इस दौरान महंत परमहंस ने ऐलान किया था कि पहली अक्टूबर को देशभर के लोगों की एक बड़ी सनातन धर्मसंसद का आयोजन होगा। इसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर चर्चा होगी। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए परमहंस ने दो अक्टूबर को जल समाधि लेने की घोषणा की थी। हालांकि मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए परमहंस की ओर से इस तरह की घोषणाएं पहले भी की जाती रही है।

महंत परमहंस ने कहा था कि यदि केंद्र सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया तो 2 अक्टूबर को वह सरयू में जलसमाधि ले लूंगा। इसी को लेकर आज सुबह से ही तपस्वी छावनी के आसपास और बाहर बड़ी संख्या में  पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। महंत परमहंस हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इससे पहले, कुछ महीने पहले महंम परमहंस ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र भी लिखा था। इसके बाद आत्मदाह का ऐलान किया था, लेकिन चिता पर बैठने के समय ही अयोध्या पुलिस पहुंच गई थी। उन्हें मनाकर रोक लिया गया था।

Related Articles

Back to top button